बैतूल , अक्तूबर 01 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले की जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। मध्यप्रदेश एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि बैतूल से गुजरने वाला नेशनल हाईवे हो या गांव-शहर की सड़कें, हर जगह हालत खराब है। बावजूद इसके भाजपा नेता चुप्पी साधे बैठे हैं।

हेमंत वागद्रे ने तंज कसा - "माननीय का बस नहीं चल रहा, वरना सड़कों के गड्ढ़ों के लिए भी नेहरू को जिम्मेदार ठहरा देते।" उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल पर सवाल दागते हुए कहा कि उनके गृह जिले में ही नेशनल हाईवे का 20 किलोमीटर का हिस्सा वर्षों से अधूरा पड़ा है।

उन्होंने याद दिलाया कि केंद्रीय मंत्री डीडी उइके ने 550 करोड़ की लागत से अधूरे हाईवे को पूरा कराने की घोषणा की थी और टेंडर भी हो चुका था, मगर आज तक काम शुरू नहीं हुआ। हाल ही में बरेठा घाट की बदहाल स्थिति के चलते लगातार 80 घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे हजारों यात्री और ट्रक फंसे रहे।

कांग्रेस नेता ने कायाकल्प योजना के अंतर्गत बनी सड़कों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक न होने को लेकर भी भाजपा पर सवाल उठाए। व्हाइट टॉप सड़कों पर काली और लाल मिट्टी के उपयोग को तकनीकी खामी और भ्रष्टाचार से जोड़ते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं से भागते हैं और केवल "इवेंट पॉलिटिक्स" में लगे रहते हैं। श्री वागद्रे ने चेतावनी दी कि अगर सड़क निर्माण और रखरखाव में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक जनता की आवाज मजबूती से उठाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित