नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को श्री महर्षि वाल्मीकि के प्रकोटत्सव के अवसर पर मंदिर मार्ग स्थित श्री वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना की और राष्ट्रीय राजधानी के वासियों के बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।

श्री सचदेवा ने इस दौरान मंदिर के महंत महामण्डलेश्वर श्री किशन शाह विद्यार्थी महाराज से मुलाकात की। इस मौके पर भाजपा के कोषाध्यक्ष श्री सतीश गर्ग भी उपस्थित थे। उन्होंने पूजा अर्चना के बाद संवाददाताओं से कहा, "महर्षि वाल्मीकि जी की रामायण की रचना भगवान श्री राम के चरित्र से अवगत कराती है। उन्होंने अपने जीवन काल में जिस प्रकार से प्रभु श्री राम के जीवन वर्णन किया, वही आज हम सब के लिए एक प्रेरणा और आदर्श बन गया है।"उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के संदेश को जन जन तक पहुँचाने का काम महर्षि वाल्मीकि ने किया। दिल्ली जिस विकास की राह पर चल रही है इस पर और आगे बढ़े और भाजपा सरकार में दिल्ली का लगातार सर्वांगीण विकास हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित