नयी दिल्ली , नवंबर 25 -- दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के महिला भत्ता के वादे को मजाक बताने पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया।
श्री सचदेवा ने कहा कि भाजपा महिला भत्ता देने के प्रति कटिबद्ध है। इससे पहले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एक प्रेसवार्ता में भाजपा के महिला भत्ता देने के वादे को मज़ाक बताया थाlश्री सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार महिला भत्ता देने के प्रति कटिबद्ध है और शीघ्र यह दिल्ली की सभी महिलाओं को मिलने लगेगा, इसके लिए बनी समिति का कार्य तेज़ी से पूर्ण हो रहा है और शीघ्र महिला भत्ता पाने के नियमों की घोषणा होगी।
श्री सचदेवा ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली एवं देश की राजनीति में अप्रासंगिक हो गई है और कांग्रेस का दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में सारा प्रचार-प्रसार केवल संवाददाता सम्मेलनों तक केवल सीमित है लेकिन इससे उसे चुनाव में कोई लाभ नही मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित