सक्ति , नवंबर 23 -- तेलंगाना और सक्ती पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नकली नोट आपूर्ति करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का आज भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 70 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं।

तेलंगाना पुलिस ने कामारेड्डी जिले में नकली नोट चलाते हुए सिद्धा गौड़ नामक आरोपी को पहले ही हिरासत में लिया था। जांच में पता चला कि कोलकाता के सौरव डे, नारायण भगत और बिहार के रसीद अहमद मिलकर कंप्यूटर, कलर प्रिंटर और एक्सल बॉन्ड पेपर की मदद से नकली नोट तैयार करते थे और इन्हें फेसबुक के जरिए विभिन्न राज्यों में सप्लाई कर रहे थे।

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में भी बड़ी मात्रा में नकली नोट खपाए गए थे। इसी आधार पर सक्ती एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने तत्काल संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

संयुक्त टीम ने डभरा क्षेत्र से नंदलाल जांगड़े और छतराम आदित्य को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने बिहार के रसीद अहमद से 40 हजार रुपए में 2 लाख के नकली नोट खरीदे, जिन्हें खपाने के लिए मनहरण उर्फ सोहन लहरे को दे दिया था।

इसके बाद देर रात रायगढ़ क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने सोहन लहरे को भी गिरफ्तार किया, जिसके घर से 1 लाख 70 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए गए। शेष 30 हजार रुपए आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों पर पहले ही खपा दिए थे।

सक्ती पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई कर तीनों स्थानीय आरोपियों को गिरफ्तार कराया। बरामद नकली नोट और सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई हेतु तेलंगाना पुलिस को सौंप दिया गया है।

संयुक्त कार्रवाई के संबंध में सक्ती पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि तेलंगाना पुलिस से मिली सूचना के आधार पर तत्काल एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। जानकारी में यह बात सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में भी नकली नोटों की बड़ी खेप खपाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित