सक्ति , दिसंबर 24 -- छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज एक युवक ने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक को जलते हुए देख वार्ड में मौजूद मरीजों और स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सक्ती थाना प्रभारी लखन पटेल पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घटना स्थल को सुरक्षित कर लिया है।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्मदाह जैसा गंभीर कदम क्यों उठाया। पुलिस अस्पताल प्रबंधन, स्वास्थ्य कर्मियों और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस घटना से न केवल अस्पताल परिसर बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित