सक्ति , दिसंबर 24 -- छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला अंतर्गत बाराद्वार थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बाराद्वार स्थित राइस मिल के पास शराब से भरी एक माजदा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन चालक पूरी तरह सुरक्षित है और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, माजदा वाहन तेज रफ्तार में थी, इसी दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वाहन पलट गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही बाराद्वार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए जांच शुरू कर दी।

पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है, वहीं वाहन में लदी शराब को सुरक्षित कब्जे में लेने की प्रक्रिया भी जारी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित