टिहरी 10 जनवरी 2026 (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार का ध्यान संस्कृति, खेल और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने पर है।
श्री धामी ने थौलधार सांस्कृतिक विकास समिति की ओर से आयोजित प्रथम खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था जब बड़े-बड़े नेता भी पूजा-पाठ करने और मंदिरों में जाने से डरते थे। उन्होंने कहा कि आज स्थिति बदल रही है और अब वे लोग भी सार्वजनिक रूप से जनेऊ धारण कर रहे हैं, जिन्होंने पहले कभी जनेऊ नहीं पहना था।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की 'वोकल फॉर लोकल' और 'मेक इन इंडिया' जैसी पहल से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित