कवर्धा , दिसंबर 21 -- छत्तसीगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को कवर्धा के विकासखंड बोड़ला के ग्राम पोड़ी में सुरेठी कुर्मी समाज के नवनिर्मित सामाजिक भवन का विधिवत लोकार्पण किया।
इस अवसर पर सुरेठी कुर्मी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी वे शामिल हुए जहां लोगों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने वर्मा समाज की सभी मांगों पर सहमति जताते हुए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने वर्मा समाज के लिए छात्रावास एवं भवन विकास के लिए 30 लाख रूपए की घोषणा की।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने सुरेठी कुर्मी समाज को नए सामाजिक भवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के विकास में संस्कारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि अच्छे संस्कार व्यक्ति को सही दिशा में आगे बढ़ाते हैं। यदि संस्कार नहीं हों तो कितनी भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर ली जाए, उसका कोई सार्थक परिणाम नहीं निकलता।
उन्होंने हाल ही में हुए आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि हमले में शामिल लोग पढ़े-लिखे थे, लेकिन उनमें संस्कारों की कमी थी, जिसके कारण वे गलत रास्ते पर चले गए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई बच्चा प्रतिदिन सुबह उठकर अपने माता-पिता का प्रणाम करता है, तो वह कभी गलत दिशा में नहीं जाएगा। छत्तीसगढ़ और भारत की संस्कृति में संस्कारों की मजबूत परंपरा रही है, जिसे हमें आने वाली पीढ़ी तक बनाए रखना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित