संविधान दिवस पर मधुबनी में डीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया संकल्पमधुबनी , नवंबर 26 -- संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को बिहार में मधुबनी के जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने समाहरणालय के पास बाबा साहब अम्बेडकर मूर्ति के पास आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों,कर्मियों से संविधान के पालन का संकल्प लेने का आह्वान किया और इसका पाठ भी कराया।
जिलाधिकारी श्री शर्मा ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को आजादी से जीने का अधिकार संविधान देता है। साथ ही लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखने में भी संविधान की महत्ती भूमिका है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि शिक्षित समाज का निर्माण कर के दिया जा सकता है। उन्होंने कहा की सभी पढ़े लिखे लोगों को दृढ़संकलित होकर अपने आस-पड़ोस के लोगों को शत-प्रतिशत शिक्षित करने का प्रयास करना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि देश के हर नागरिक के लिए यह गर्व का दिन है। देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी का यह कर्तव्य है कि इस दिन को उत्सव एवं जोश के साथ मनाएं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि संविधान समानता का अधिकार देता है। देश में शिक्षित समाज का निर्माण कर ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, मुकेश रंजन,अपर समाहर्ता (आपदा) संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी ( सदर) चंदन कुमार झा,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित