जयपुर , नवम्बर 26 -- राजस्थान में बुधवार को यहां संविधान दिवस पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संविधान की शपथ ली।

पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने पुलिस मुख्यालय में इन्हें संविधान की शपथ दिलायी और इस दौरान संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहरायी गयी। कार्यक्रम में सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान में निहित मूल्यों को आत्मसात करने तथा जनसेवा में इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित