नयी दिल्ली , नवंबर 26 -- कांग्रेस नेता और दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक और आदिवासी संगठनों के परिसंघ (डोमा ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज ने बुधवार को देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएँ दी और कहा कि एक तरफ़ संविधान दिवस मनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ़ सत्ता में बैठी शक्तियां इसे कमजोर करने में लगी हैं।
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डोमा परिसंघ ने 30 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में संविधान और वोट बचाने की रैली करने का निर्णय लिया था लेकिन दिल्ली पुलिस ने एनओसी देने से इनकार कर दिया। संविधान बचाने की रैली रद्द करने का मतलब हिंदू राष्ट्र बनाने की साज़िश है।
डॉ राज ने कहा कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने 'हिन्दू राज' के विचार को 'पागलपन' कहा था लेकिन उनके विचारों के ठीक विपरीत मोदी सरकार कर रही है। उन्होने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ़ संविधान बचाने के आंदोलन पर प्रतिबंध लगाने का कृत्य किया जा रहा है तो दूसरी तरफ़ संविधान ख़त्म करने की साज़िश। उन्होंने कहा कि अन्ना आंदोलन के द्वारा फर्जी भ्रष्टाचार का भ्रम फैला कर कांग्रेस की सरकार को बेदखल किया था और उसी तरह से धीरेंद्र शास्त्री, रामभद्राचार्य सहित कुछ मीडिया के द्वारा षड्यंत्र कराया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित