चंडीगढ़ , दिसंबर 22 -- पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने सोमवार को मालवा क्षेत्र के जाने-माने कोटकापुरा साइकिल राइडर्स (रजिस्टर्ड) क्लब के सदस्य गुरप्रीत सिंह को साइकिल से डेढ़ लाख किलोमीटर पूरे करने पर सम्मानित किया।

श्री संधवां ने कहा कि गुरप्रीत सिंह पिछले पांच से छह सालों से साइकिलिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनका 100 दिनों तक रोज़ 100 किलोमीटर साइकिल चलाने का रिकॉर्ड एशिया बुक और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। अध्यक्ष ने बताया कि गुरप्रीत सिंह ने चार दर्जन से ज़्यादा साइकिलिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और फरीदकोट जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने सुपर रैंडोनियर और स्टार इंडिपेंडेंट अवॉर्ड का खिताब भी जीता है। उन्हें यूएसआईएस कंपनी से भारतीय रत्न अवॉर्ड भी मिला है।

इस मौके पर कुलतार सिंह संधवां ने लोगों से अपील की कि वे नियमित रूप से व्यायाम, पैदल चलना, साइकिल चलाना अपनी आदत बनायें ताकि स्वस्थ जीवन जी सकें। साइकिलिस्ट की ये उपलब्धियां बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं, जो दिखाती हैं कि उम्र चाहे जो भी हो, अगर जीतने या कोई लक्ष्य हासिल करने का पक्का इरादा हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित