भरतपुर , अक्टूबर 14 -- राजस्थान में भरतपुर के खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिला।
पुलिस सू्त्रों ने बताया कि खेड़ली सड़क मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास मिले शव की पहचान पथेना गांव के ज्ञान सिंह के पुत्र के रूप में हुई है। परिजनों ने युवक की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को भुसावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित