धारवाड़ , नवंबर 02 -- कर्नाटक के श्रम मंत्री संतोष लाड ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी उनके विशद राजनीतिक अनुभव और संगठन की समझ के आधार पर की गयी थी।
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री लाड ने कहा कि भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने भी आरएसएस पर तीन बार प्रतिबंध लगाया था।
श्री लाड ने यहां संवाददाताओं से कहा, "आरएसएस एक अपंजीकृत संगठन है इसलिए श्री खरगे ने अपने लंबे अनुभव और समझ के आधार पर यह बयान दिया है।"यह टिप्पणी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं के आरएसएस पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाने की मांग के बीच आई है। इसमें आरोप लगाया गया कि यह संगठन सांप्रदायिक विचारधारा फैलाता है और सामाजिक सद्भाव को खतरे में डालता है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हाल ही में कहा था कि आरएसएस संवैधानिक ढांचे से परे काम करता है और राजनीतिक और प्रशासनिक प्रणालियों को प्रभावित करता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित