बालोद, अक्टूबर 07 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को बालोद जिले के डौंडि विकासखंड स्थित जामडी पाटेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत संत राजयोगी रामजनकी दास महात्यागी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री अपने परिवार सहित धाम पहुंचे और मंदिर परिसर में भ्रमण कर संत महात्मा को नमन किया।
श्री साय ने इस अवसर पर कहा, "संतों के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ आज खुशहाल और नक्सल मुक्त होने की दिशा में अग्रसर है। संतों के मार्गदर्शन और उनके आशीर्वाद से ही प्रदेश में शांति और विकास का वातावरण बन रहा है।"उन्होंने कहा कि प्रदेश में नक्सलवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार मजबूती से लड़ रही है और अब यह समस्या समाप्ति की ओर बढ़ रही है।
पंकज संजयवार्ताकेंद्रीय गृह मंत्री के हालिया दौरे को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि "पूर्व सरकार ने 36 वादे किए थे, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि "केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रहा है, न कि किसी निजी हित के लिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित