अयोध्या , नवंबर 25 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को शुभ मुहूर्त में यहां नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा कोप्रतिष्ठापित किया और इस क्षण को 'भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और उत्कर्ष बिंदु' तथा ध्वज को 'संतों की साधना और समाज की सहभागिता की सार्थक परिणीति बताया।'पूर्वाह्न 11 बजकर 55 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में ध्वज प्रतिष्ठापन से ठीक पहले श्री मोदी ने अयोध्या के शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की और वहां से नवनिर्मित श्रीराम लला के धाम पहुंच कर मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज का प्रतिष्ठापन किया।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, संत समाज, देश भर से जुटे श्रद्धालुओं की उपस्थिति तथा टीवी के माध्यम से दुनिया भर से इस कार्यक्रम में जुड़े लोगों के समक्ष स्थापित यह समकोण त्रिभुज के आकार का यह धर्मध्वज 10 फुट ऊंचा है, इसकी आधार भुजा 20 फुट लंबी है। ध्वज पर एक चमकते सूरज की तस्वीर है, जो भगवान श्रीराम की चमक और वीरता का प्रतीक है। इस पर कोविदार वृक्ष की तस्वीर के साथ 'ॐ' लिखा है।
ध्वज का दण्ड मन्दिर के निर्माण के प्रारंभ में उसके आधार से ही ऊपर लाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित