भिण्ड , दिसंबर 29 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे-719 की जर्जर हालत और लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के विरोध में संत समाज ने आज बरैठा टोल प्लाजा पर आंदोलन शुरू कर दिया। मालनपुर के पास स्थित टोल प्लाजा को संतों ने सांकेतिक रूप से फ्री कराते हुए टोल बैरियर हटा दिए, जिसके बाद वाहन बिना शुल्क दिए गुजरते रहे।

दोपहर करीब 12 बजे बड़ी संख्या में साधु-संत, सेवानिवृत्त सैनिक और समाजसेवी टोल प्लाजा पहुंचे। संत समिति के जिला अध्यक्ष कालीदास महाराज ने सभी को अनुशासन में रहने की शपथ दिलाई। आंदोलन में दंदरौआ धाम के महंत रामदास महाराज तथा मध्यप्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी शामिल हुए और संतों के साथ धरने पर बैठे।

कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने कहा कि यह सड़क अब 'मौत का हाईवे' बन चुकी है। जनता परेशान है और सरकार आंख मूंदे बैठी है। जब तक सड़क का निर्माण नहीं होता, तब तक टोल वसूली का कोई औचित्य नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित