संतकबीरनगर , अक्टूबर 22 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के थाना धनघटा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान 10 कुंतल लहन के अलावा 67लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद की है। इस सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय ने बताया कि धनघटा थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन के सम्बन्ध में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ग्राम भिखारीपुर के घाघरा नदी माझा क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें 10 कुंतल अवैध लहन को नष्ट करते हुए 67 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर रामभवन निवासी ग्राम तुर्कवलिया नायक थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर के विरुद्धधारा 274 बीएनएस व धारा 60(1), 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित