संतकबीरनगर 31अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बताया कि थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने मोनू उर्फ कौशल व सुनील लोधी को आज मगहर क्षेत्र के कुईकोल गांव नेशनल हाईवे मार्ग, गोरखपुर मजार के निकट से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने तहरीर दी थी कि 30 अक्टूबर को दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अपनी बाईक पर बैठाकर ले जाने व सामूहिक दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली और उन्हें न्यायालय रवाना कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित