संतकबीरनगर 12अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद के बिधियानी मुहल्ले में रविवार की अपराह्न में बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के महुली थाना क्षेत्र के बैडंड़वा गांव निवासी 40 वर्षीय शंभू राय विधायानी मोहल्ले में एक किराए के मकान में कई वर्षों से परिवार के साथ रह रहा था। वह ठेकेदारी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। राय आज अपराह्न में गीले कपड़े को लेकर छत पर फैलाने गया, तो छत के पास से गुजर रही हाई वोल्टेज की तार चपेट में आ गया और वहीं पर गिर गया। कुछ देर बाद जब वह कमरे में नहीं पहुंचा, तो उनकी पत्नी नेहा राय छत पर पहुंचीं तो देखा कि वह अचेत अवस्था में गिरा पड़ा है। इसके बाद उसने आवाज लगायी, तो अगल-बगल के लोग वहां पर पहुंच गए। सभी लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित