संतकबीरनगर , नवंबर 25 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत खलीलाबाद के मुहल्ला पटखौली में स्थित एक निजी अस्पताल में आज एक महिला की आपरेशन के बाद मौत हो जाने से परिजनों ने हंगामा कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर कोतवाली खलीलाबाद पंकज पाण्डेय ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया लेकिन परिजन आपरेशन करने वाले डाक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ डाक्टर मुबारक अली ने यहां बताया कि 40वर्षीया पिंकी पत्नी हरिओम विश्वकर्मा निवासिनी ग्राम झुड़िया बाबू, थाना हरपुर बुदहट जिला गोरखपुर ने आज बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद आपरेशन करने वाले डाक्टर ने नवजात बच्ची परिजनों को सुपुर्द करते हुए कहा कि प्रसूता को हार्ट अटैक आ गया है उसे तुरंत मेडिकल कालेज गोरखपुर ले जाओ। इस बीच हास्पिटल वालों ने तत्काल एक एंबुलेंस मंगाकर प्रसूता को उसमें स्थानातंरित किया। परिजनों ने महिला की नब्ज़ टटोली तो उसकी मौत चुकी थी। इसके बाद बौखलाए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित