संतकबीरनगर , दिसंबर 25 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के महुली थाना पुलिस ने गुरुवार को लूट की घटना में शामिल तीन बदमाशों को इटौवा प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार और गोली बारुद के अलावा नकदी बरामद की।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सुभाष कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी खासपुर, थाना आलीगंज, जिला अंबेडकर नगर जो वर्तमान में बस्ती में रहते हैं, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 दिसंबर को टेम्पो से नाथनगर से बस्ती की ओर जा रहे थे, तभी लुतही गांव मोड़, थाना महुली, संतकबीरनगर के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और जेब से मोबाइल फोन व 3000 रूपये छीन लिए। जान से मारने की धमकी देते हुए वे गांव की तरफ भाग गए।
इस सूचना के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने मामले में अभियुक्त दिनेश कुमार, मदन यादव उर्फ शिवकुमार और संजय यादव पुको गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर 2025 को नशे की हालत में उन्होंने ग्राम लुतुही के पास एक टेम्पो चालक से 3000 रूपये और उसका मोबाइल फोन छीना था। लूटा गया मोबाइल फोन अभियुक्त दिनेश के पास से बरामद हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि चालक और राहगीरों द्वारा पकड़े जाने के प्रयास के बावजूद वे मोटरसाइकिल से मौके से भाग निकले थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित