संतकबीरनगर , दिसंबर 24 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत जनता मार्ग रेलवे फाटक से कुछ दूर बुधवार सुबह अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।
डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई गयी।
पुलिस क्षेत्राधिकरी खलीलाबाद अमित कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान प्रताप पुत्र बैजनाथ (25) के रूप में हुयी है। वह ग्राम पखुवापर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह आज जनता मार्ग रेलवे फाटक के उत्तर 100 मीटर आगे अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित