संतकबीरनगर , जनवरी 19 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले की एसओजी एवं पुलिस टीम ने चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा किया है। टीम ने चोरी की लगभग 30 लाख के आभूषण व 75,200 रुपये बरामद किया है। इस सिलसिले में गिरोह सरगना समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने यहाँ बताया कि पीड़िता शिव कुमारी ने थाना बखिरा में तहरीर देकर घर के कमरे में बक्से में रखा आभूषण व 5000 रुपये चोरी होने की सूचना दी थी। दूसरी घटना में पीड़ित अविनाश तिवारी ने तहरीर में कहा था कि 28 दिसंबर को वह परिवार के साथ तीर्थाटन को गये थे। वापस आने पर घर का ताला टूटा पाया और आभूषण व 1 लाख 23 हजार रूपये चोरी गायब मिले। तीसरी घटना में पीड़ित इसहाक अली के घर चोरों ने सात आठ जनवरी की रात आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया था।
एसपी ने बताया कि इस मामले में एसओजी टीम, सर्विलांस प्रभारी अभिमन्यु सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा सतीश कुमार सिंह की टीम ने बलजीत यादव, प्रिंस मिश्रा,महेन्द्र कुशवाहा, रवि निषाद और फारूख मोहम्मद को गिरफ्तार कर उनके पास से आभूषण और नगदी बरामद की। गैंग लीडर बलजीत यादव है। ये सभी मोटरसाइकिल से घूम कर पड़े मकान की रेकी कर चिन्हित कर मौका पाकर चोरी की घटना करते हैं और उससे प्राप्त धन को आपस में बाँट कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित