मुंबई , नवंबर 05 -- महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के राज्यसभा सांसद एवं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत को मुलुंड स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पार्टी की ओर से बुधवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गयी।
गौरतलब है कि शुक्रवार को संजय राउत ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते सार्वजनिक जीवन से दो महीने का ब्रेक लेने की घोषणा की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित