मुंबई , दिसंबर 25 -- महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के राज्यसभा सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए पूछा कि उन्होंने मराठी लोगों के लिए क्या किया है।

श्री राउत ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव लड़ने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के संस्थापक राज ठाकरे के एक साथ आने पर भाजपा की आलोचना का जवाब देते हुए कहा, "आप (फडणवीस) सिर्फ इसलिए मुख्यमंत्री बने क्योंकि आप पहले ठाकरे परिवार के साथ थे। आपने मराठी लोगों के लिए क्या किया है?" उन्होंने कहा कि मुंबई को गौतम अडानी को बेचना मराठी लोगों की कोई बड़ी सेवा नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित