नयी दिल्ली , नवंबर 03 -- संचार लेखा महानियंत्रक (सीजीसीए) वंदना गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली के प्रधान मुख्य लेखा परीक्षक कार्यालय में दिल्ली मंडल के पेंशन अभियान का शुभारंभ किया, पेंशनभोगियों से बातकर उनकी समस्याएं जानी और विभागीय सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।
श्रीमती गुप्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर पेंशनभोगियों के लिए चलाये जा रहे अभियान का हिस्सा है। इस पहल का नेतृत्व कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अधीनस्थ पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है, तथा इसमें संचार लेखा महानियंत्रक (सीजीसीए) सहित अन्य संस्थाओं की मुख्य भूमिका है।
कार्यक्रम में एडिशनल सीजीसीए एवं प्रिंसिपल सीजीसीए सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि संपन्न प्रणाली के परिणामस्वरूप परिचालन दक्षता में वृद्धि के कारण 40 करोड़ रुपये से अधिक की सालाना बचत हुई है। दूरसंचार विभाग के लिए राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण (डीएलसी) 4.0 अभियान एक से 30 नवंबर 2025 तक चलाया जा रहा है। यह महत्वाकांक्षी अभियान हर जिले और 2,000 से अधिक उप-मंडल मुख्यालयों तक चलेगा। इसका क्रियान्वयन डीओपीपीडब्ल्यू द्वारा संचार लेखा महानियंत्रक (सीजीसीए), रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए), 19 पेंशन वितरण बैंकों, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी), पेंशनभोगी कल्याण संघों (पीडब्ल्यूए), यूआईडीएआई और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है।
सीजीसीए ने बताया डीएलसी 4.0 अभियान के तहत सीजीसीए कार्यालय द्वारा की गयी गतिविधियां डीएलसी 4.0 का विस्तार देश भर के 171 शहरों तक होगा, जो शहरी पेंशनभोगियों को व्यापक सहायता प्रदान करेगा।
पूरे देश में 320 समर्पित शिविर आयोजित किये जाएंगे, जिसका लक्ष्य शत-प्रतिशत डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करवाना होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी पेंशनभोगी इससे वंचित न रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित