नयी दिल्ली , अक्टूबर 02 -- कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के मौके पर सरकार की ओर से 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी करने की आलोचना करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के सत्ता से बाहर होते ही संघ की विचारधारा को भी अलग थलग कर दिया जाएगा।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि संघ की विचारधारा को आज भले ही पाठ्यक्रमों में शामिल किया गया हो या किसी अन्य तरीके से मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जाये लेकिन यह महात्मा गांधी की विचारधारा का देश है इसलिए यहां संघ की विचारधारा के लिए कोई जगह नहीं है।
उन्होंने कहा, "आरएसएस के लिए सिक्का ही जारी करना था तो 60 रुपए का करते, जितनी पेंशन सावरकर को बरतानी हुक़ूमत से मिलती थी। डाक टिकट ही जारी करना था तो ब्रिटिश पोस्ट की करते जिसके ज़रिए माफीनामे भेजते थे।"कांग्रेस नेता ने कहा, "चाहे जितना भी स्टैंप छाप लो, सिक्के जारी कर लो और आरएसएस को पाठ्यक्रम में लगा दो - यह देश गांधी का था, गांधी का है और गांधी का रहेगा। सत्ता से बाहर होते ही आपको और आपकी विचारधारा को इतिहास दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंकेगा।"उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार को यहां एक समारोह में 100 रुपये का स्मारक सिक्का और एक विशेष डाक टिकट जारी किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित