बारां , नवम्बर 01 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र के लिये हो रहे उपचुनाव को लेकर दो दिवसीय बारां प्रवास पर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने का बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।
श्री राठौड़ ने शनिवार को यहां प्रेसवार्ता में कहा कि राष्ट्रभक्ति की संरचना में लगे आरएसएस पर इस तरह के आरोप लगाना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1948 में फिर 1971 में आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया, लेकिन उन्हें पीछे हटना पड़ा। आपातकाल लगाया तो फिर पीछे हटी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किस लोकतंत्र की बात करती है। आरएसएस देश के विकास के लिए, देश के चरित्र निर्माण के लिए काम कर रहा है, देश के लोगों में राष्ट्र भक्ति की भावना जगाने के लिए काम कर रहा है। कांग्रेस के लिए आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की बात करना बेकार की बात है। श्री राठौड़ ने कहा कि आरएसएस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगेगा।
उन्होंने कहा कि आरएसएस ने तो यह भी कहा है कि किसी की पूजा पद्धति कोई सी भी यदि उसमें राष्ट्रभक्ति भावना हो वह आरएसएस के लिए काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि श्री खड़गे मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं, देखते रहें। वह अपना परिवार संभाले और अपने लोगों में राष्ट्रभक्ति पैदा करें। उन्होंने कहा कि यह वही श्री खड़गे हैं, जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक एवं ऑपरेशन सिंदूर जैसे सेना के कार्य पर भी सवाल उठाये थे। वह अपनी पार्टी में राष्ट्रभक्ति जगाएं, हमारे संगठन पर सवाल खड़े करना उनको शोभा नहीं देता।
श्री राठौड़ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के उस बयान पर कि राज्य में नौकरशाही हावी है, मंत्रियों के काम नहीं होते। अगले चुनाव में भाजपा के टेंपो में बैठने जितने भी विधायक नहीं जीतेंगे, के जवाब में उन्होंने कहा कि श्री डोटासरा पहले अपनी पार्टी को संभाल लें। सब को पता है सरकार बचाने के लिए होटलों में पड़े रहना पड़ा। खुद शिक्षा मंत्री थे, तो खुले में आरोप लगे थे कि बिना पैसे दिए शिक्षकों के काम नहीं होते। पत्रकार वार्ता में सांसद दुष्यंत सिंह, जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत पारीक, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा आदि मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित