नयी दिल्ली , अक्टूबर 11 -- दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में शनिवार को एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 11 वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा बांके बिहारी राशन की दुकान के पास स्थित शूटिंग रेंज के समीप हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक इतनी तेज गति में था कि चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और सड़क पार कर रहे बच्चे को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जांच टीम जुट गई है ताकि फरार ट्रक चालक की पहचान की जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित