बारां , अक्टूबर 02 -- राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा है कि एक संगठित समाज ही एक बेहतर समाज के निर्माण में सहायक होता है।
श्री नागर गुरुवार को श्रीधाकड़ महासभा एवं धाकड़ युवा संघ की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन एक प्रबंधन की तरह चलना चाहिए और समाज के उत्थान के साथ ही सामाजिक सरोकार के कार्यों में आगे आना चाहिए।
श्री नागर ने समाज बंधुओं से कहा कि समाज में पनप रही वैमनस्यता और युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को रोकने की आवश्यकता है। हमारा संगठन एक वटवृक्ष है, जो हर स्थिति में समाज को छाया देने का कार्य करता है, संगठित समाज ही एक बेहतर समाज के निर्माण में सहायक हो सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र नागर ने कहा कि हमें शिक्षा के साथ संस्कारी शिक्षा भी प्रदान करनी चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में बालिका शिक्षित होती है तो समाज भी तरक्की करता है। समारोह में अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित