अमृतसर , नवंबर 24 -- सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस के अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सोमवार को श्री अकाल तख्त साहिब से गुरुद्वारा गुरु के महल तक नगर कीर्तन का आयोजन किया।
पांच प्यारों की अगुवाई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में निकले नगर कीर्तन की शुरुआत में अरदास के बाद सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी बलविंदर सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को स्वर्ण पालकी में सुशोभित किया। नगर कीर्तन श्री अकाल तख्त साहिब से शुरू हुआ और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के पार्कों से होते हुए श्री गुरु रामदास निवास, चौक परागदास, चौक मन्ना सिंह, चौक करोड़ी, चौक बाबा साहिब, गुरुद्वारा बाबा अटल राय, गलियारा, अट्टा मंडी, बाजार पापड़ां, बाजार कथियान, गुरु बाजार से होता हुआ गुरुद्वारा गुरु के महल में समाप्त हुआ।
इससे पहले, एसजीपीसी गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हॉल में श्री अखंड पाठ साहिब का भोग आयोजित किया। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के हजूरी रागी जत्था द्वारा गुरबानी कीर्तन किया किया और भाई सरवन सिंह द्वारा अरदास की गयी। गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के कथावाचक भाई विशाल सिंह द्वारा संगत को पवित्र हुकमनामा का श्रवण कराया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित