नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन साहस, करुणा, आध्यात्मिक स्वतंत्रता और सार्वभौमिक भाईचारे का अद्भुत संगम है।
श्री सिरसा ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय के गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार "श्री गुरु तेग बहादुर जी: जीवन, शहादत और विरासत" में कहा, "मेरे लिए यह गर्व का क्षण है कि जिस कॉलेज से मैंने शिक्षा पाई, उसी कॉलेज में आज गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और संदेश पर इतना महत्वपूर्ण सम्मेलन देखने का अवसर मिला। गुरु साहिब का जीवन साहस और करुणा, आध्यात्मिक स्वतंत्रता और सार्वभौमिक भाईचारे का अद्भुत संगम है।"उन्होंने बताया कि सरकार गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में 'गुरु तेग बहादुर स्टडी सेंटर' स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है, ताकि गुरु साहिब के जीवन, दर्शन और योगदान पर गहन अध्ययन और शोध को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार नवंबर में लाल क़िले पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगी - वही स्थल जहाँ गुरु साहिब ने महान शहादत दी थी। इस अवसर पर प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और लेज़र शो के ज़रिए गुरु साहिब के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।"दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बहुत जल्द गुरुओं की जीवन शिक्षाओं पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक भी जारी की जाएगी, जिसमें विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों में गुरु साहिब के विचारों और संदेशों का उल्लेख होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित