श्री आनंदपुर साहिब , नवंबर 26 -- पंजाब सरकार द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशेष रूप से तैयार की गयी पंजाब विधानसभा में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का मॉक विधानसभा सत्र आयोजित किया गया। इस समागम की शुरुआत पंजाब विधानसभा के सचिव रामलोक खटाणा द्वारा पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां की अनुमति से की गयी। विधानसभा के उपाध्यक्ष जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने अध्यक्ष विधान सभा और सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए संविधान दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर पंजाब के संसदीय कार्य मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि भारत देश का संविधान जहां हमें बेहतर ढंग से जीवन जीने का अधिकार देता है, वहीं हमारे कर्तव्यों के प्रति भी सचेत करता है। उन्होंने कहा कि आज का यह सत्र हमारे राज्य के विद्यार्थियों में राजनीति को लेकर जुनून पैदा करेगा।

इस समागम को संबोधित करते हुए कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिये बेहद ऐतिहासिक है, जब हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को देश की सत्ता चलाने की शिक्षा देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति जीवन के हर पहलू से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि राजनीति हर चीज़ की कीमत तय करती है और हमारे जीवन से संबंधित हर चीज को प्रभावित करती है।

श्री संधवां द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और विधायक की भूमिका निभाने वाले विद्यार्थियों को बेहद सराहनीय ढंग से प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी भविष्य के नेता हैं और पंजाब सरकार की यह अनोखी पहल राज्य के बच्चों को राज करने बनाने की वचनबद्वता को दर्शाती है। श्री संधवां ने माॅक सत्र के दौरान स्कूली विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। साथ ही विद्यार्थियों को 'वोट चोरी' विषय पर लेख लिखकर भेजने के लिए कहा। उन्होंने घोषणा की कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 51,000, 21,000 और 11,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 नवंबर तक पंजाब का किसी भी स्कूल के विद्यार्थी इस विशेष विधानसभा का दौरा कर सकते हैं।

इस विशेष मॉक सत्र के प्रश्नकाल में कुल 10 प्रश्न पूछे गये, जिनका उत्तर जल संसाधन, लोक निर्माण, वन, मुख्यमंत्री, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्थानीय निकाय और राजस्व मंत्री की भूमिकाएं निभा रहे विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक दिया। इस मॉक सत्र के दौरान विद्यार्थियों द्वारा दो विधेयक , 'द पंजाब पंचायती राज (संशोधन) विधेयक 2024' और 'द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (पंजाब संशोधन) विधेयक 2025' प्रस्तुत किये गये।

इस दौरान विधायक विजय सिंगला की भूमिका निभाने वाले विद्यार्थी जसप्रीत सिंह ने मानसा शहर के सीवरेज सिस्टम पर, विधायक कुलजीत सिंह रंधावा की भूमिका में छात्र हु्सनप्रीत सिंह ने जल और भूमि संरक्षण पर, तथा विधायक राणा इंदर प्रताप सिंह की भूमिका में विद्यार्थी गुरभेज सिंह ने पीएयू द्वारा मक्के के बीज की नई किस्म विकसित करने के संबंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किए, जिन्हें सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित