कोलंबो , अक्टूबर 25 -- श्रीलंका में पुलिस मादक पदार्थों और नशीली दवाओं के विरुद्ध देशव्यापी अभियान चला रही है जिसके तहत एक जनवरी से 22 अक्टूबर के बीच इससे संबंधित अपराधों के लिए 190,000 से ज़्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार इस अवधि के दौरान कुल 190,938 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान 2,542 किलोग्राम क्रिस्टल मेथामफेटामाइन, 1,482 किलोग्राम हेरोइन और 14,443 किलोग्राम गांजा भी ज़ब्त किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित