गुवाहाटी, सितम्बर 30 -- भारत उपमहाद्वीप में विश्व कप के अपने पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करेगा, जैसा कि पुरुष टीम ने बरसों पहले मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। लेकिन गेंदबाजी विभाग में चयन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है, क्योंकि रेणुका को टीम में जगह नहीं मिली है। उन्होंने दोनों अभ्यास मैच खेले थे, लेकिन सुदर्शनन का कहना है कि उन्होंने कल कोई गेंदबाजी नहीं की और बस थोड़ी देर बल्लेबाजी की। इसका मतलब है कि दो युवा खिलाड़ी - चरणी और गौड़ - टीम में हैं, और वे इस मौके का पूरा फायदा उठायेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित