रावलपिंडी , नवंबर 29 -- शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद नवाज (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद सैम अयूब (36) और बाबर आजम (नाबाद 37 ) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने शनिवार को फाइनल मुकाबले श्रीलंका को आठ गेंदे शेष रहते छह विकेट से हराकर टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला का खिताब अपने नाम किया। सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद नवाज को 'प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज' के पुरस्कार से नवाजा गया।

इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम जिम्बाब्वे थी। पाकिस्तान ने पहली बार घरेलू सरजमीं पर त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल जीता है। इससे पहले उन्होंने घर पर तीन एकदिवसीय त्रिकोणीय-सीरीज फाइनल और एक एशियन टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला था, और सभी हार गए थे।

115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान और सैम अयूब की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। आठवें ओवर में इशान मलिंगा ने फरहान (23) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। 12वें ओवर में हसरंगा ने सैम अयूब को आउट किया। सैम अयूब ने 33 गेंदों में छह चौकों की मदद से 36 रन बनाये। कप्तान आगा सलमान (14) और फखर जमान (तीन) रन बनाकर आउट हुये। पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 118 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। बाबर आजम ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। बाबर ने 34 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाये। उस्मान खान तीन रन बनाकर नाबाद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित