कोलंबो , अक्टूबर 29 -- श्रीलंका की ईटीए वीजा शुल्क से 33 देशों को छूट देने की योजना को लागू करने में अभी दो से तीन महीने लगेंगे।
विदेश मंत्री विजिथा हेराथ ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि संसद में आवश्यक राजपत्र पेश होने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा, "हमें पहले संसद में नए राजपत्र की अधिसूचना प्रस्तुत करनी होगी। उसके बाद, कार्यान्वयन शुरू होगा। हमें उम्मीद है कि अगले एक या दो महीनों में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।"स्थानीय समाचार पत्र इकोनॉमीनेक्स्ट के अनुसार विदेश मंत्री ने देरी के कारण के बारे में बताते हुए कहा कि यह मुख्यत: अटॉर्नी जनरल से सलाह लेने और स्पष्टिकरण के कारण हुई।
श्रीलंका ने जुलाई में घोषणा की थी कि वह अपने पर्यटन क्षेत्र में सुधार लाने के लिए ईटीए वीजा शुल्क से छूट प्राप्त देशों की सूची में 33 और देशों को जोड़ेगा। वर्तमान में केवल चीन, भारत, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, रूस और थाईलैंड, के यात्री ही निःशुल्क ईटीए के लिए पात्र हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित