जगदलपुर , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत बस्तर जिले के 87 तीर्थयात्रियों को 30 सितंबर की शाम को अयोध्या धाम के लिए रवाना किया गया। यात्रियों को टाउन हॉल के सामने से बस द्वारा सुखद यात्रा की शुभकामनाएं देकर विदाई दी गई।
इस अवसर पर सांसद महेश कश्यप, नगर निगम महापौर संजय पांडे, वेद प्रकाश पांडे तथा रामाश्रय सिंह ने यात्रियों को पुष्प भेंट कर उनके शुभ मंगल कामनाएं व्यक्त की।
यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। जिले में श्रीरामलला दर्शन योजना समिति के सदस्य रामाश्रय सिंह एवं अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार, जिले से विगत वर्ष से अब तक कुल 873 तीर्थयात्री इस योजना के तहत अयोध्या धाम की यात्रा कर चुके हैं। इस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी बीरेंद्र बहादुर सहित जिला पंचायत कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित