श्रीनगर , दिसंबर 24 -- जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि श्रीनगर शहर के करीब 48 प्रतिशत हिस्से में अब 24 घंटे बिजली मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कश्मीर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (केपीडीसीएल) को संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के सफल ट्रायल के बाद श्रीनगर के 83 और इलाकों को 24 घंटे बिजली देने वाले ज़ोन में बदल देने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि चौबीस घंटे सातों दिन बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दूसरे जिलों में भी इसी तरह के सुधार कार्य चल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित