श्रीनगर , अक्टूबर 10 -- जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत चल रहे मामलों की जांच के सिलसिले में शहर के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े आतंकवादियों के 21 मददगारों के घरों पर मारे गए। उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में मजिस्ट्रेटों और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में पूरी कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार की गई। यह कार्रवाई आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना और दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और अन्य साक्ष्य जब्त करना था। इससे आतंकियों के मामलों की जांच में मदद मिलेगी। टये छापे व्यापक खुफिया जानकारी जुटाने के अभियान का हिस्सा हैं, जिसका मकसद किसी भी साजिश या आतंकवादी गतिविधि को रोकना तथा शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित