श्रीनगर , अक्टूबर 15 -- आतंकी नेटवर्क को खत्म करने और अवैध गतिविधियों को नियंत्रित करने के अपने निरंतर प्रयासों में, श्रीनगर पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत जारी मामलों की जांच के सिलसिले में शहर के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि ये छापे उन आतंकवादी मददगारों और सक्रिय लोगों(ओजीडब्ल्यू) के घरों पर मारे गये जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े हैं। यह कार्रवाई यूएपीए के तहत चल रही जांच के सिलसिले में की गयी है।
उन्होंने कहा, "इन समन्वित तलाशी अभियानों का उद्देश्य उन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करना है जो आतंकवादी गतिविधियों में सहायता प्रदान करने या उन्हें सुविधाजनक बनाने में शामिल हैं।"उन्होंने बताया कि यह तलाशी अभियान 13 लोगों के आवासों पर चलाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित