श्रीनगर , नवंबर 06 -- जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने आज तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार एवं गोला-बारूद जब्त कर एक आतंकी साजिश नाकाम कर दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ममता चौक, कोनाखान डलगेट के पास नियमित वाहन जांच के दौरान पुलिस की एक टीम ने बिना पंजीकरण संख्या वाली एक काले रंग की मोटरसाइकिल कोरोका। रुकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल सवार और पीछे बैठे दो लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शाह मुतैयब और कामरान हसन शाह के रूप में हुई है। ये दोनों कुलीपोरा खानयार श्रीनगर के निवासी हैं और मोहम्मद नदीम, मेरठ, उत्तर प्रदेश का निवासी है और वर्तमान में कावा मोहल्ला, खानयार में रह रहा है।

पुलिस ने बताया कि इनके पास से एक देसी कट्टा और नौ जिंदा कारतूस बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि आरोपी बरामद हथियार और गोला-बारूद का इस्तेमाल करके इलाके में किसी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

इस संबंध में खानयार पुलिस स्टेशन में यूएपीए और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित