श्रीगंगानगर , अक्टूबर 31 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में इंदिरा चौक स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शुक्रवार को मेगा पेरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) के साथ-साथ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्थानीय समाजसेवियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गयी। शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुरूप आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की गयी। प्राचार्य तरुण गुप्ता ने विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। उन्होंने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे उन्होंने स्वतंत्र भारत में 562 रियासतों को एकजुट करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित