श्रीगंगानगर , नवम्बर 27 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के घड़साना थाना क्षेत्र में गुरुवार को मादक पदार्थ विरोधी कार्य बल (एएनटीएफ) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद करके एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रोंं ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बीकानेर से एक पिकअप गाड़ी से बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ और घड़साना थाना पुलिस के दल ने नई मंडी घड़साना इलाके में नाकाबंदी की। जैसे ही संदिग्ध पिकअप गाड़ी नजर आई, पुलिस ने उसका पीछा करके उसे रोक लिया, लेकिन उससे पहले पिकअप से एक आरोपी निकलकर फरार हो गया जबकि दूसरे आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया। उसकी पहचान प्रभुराम के रूप में हुई है, जो बीकानेर के बंगलानगर का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि पिकअप गाड़ी से कुल एक क्विंटल 20 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौके पर से फरार हुए तस्कर की तलाश की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित