श्रीगंगानगर , अक्टूबर 10 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में शुक्रवार को एक पावर हाउस में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
दमकल सूत्रों ने बताया कि रविंद्र पथ स्थित भगतसिंह चौक के पावर हाउस (ग्रिड सब-स्टेशन) में सुबह करीब सवा सात बजे अचानक तेज धमाके के साथ आग लग गयी। यह घटना दमकल केंद्र के ठीक सामने हुई, जिसके कारण दमकलकर्मी तुरंत वहां पहुंच गये और उन्होंने पहले सूखा रासायनिक पावडर (डीसीपी) का इस्तेमाल करके आग बुझाने का प्रयास किया।
सूत्रों ने बताया कि आग की लपटें तेज होने से इसमें सफलता नहीं मिली। इस पर उन्होंने विद्युत आपूर्ति बंद करवाकर पानी की बौछार से आग पर काबू पा लिया ,लेकिन इस दौरान रूम में लगे तीन-चार पैनल बोर्डों में से एक पूरी तरह जल गया, जबकि बाकी दो-तीन बोर्ड पानी के कारण खराब हो गये।
विद्युत निगम के सूत्रों ने बताया आग लगने का मुख्य कारण पास ही स्थित पुरानी आबादी सब्जी मंडी पावर हाउस से जुड़े तारों में शॉर्ट सर्किट था। सब्जी मंडी पावर हाउस से भगतसिंह चौक पावर हाउस को बिजली आपूति करने वाला फीडर लगा हुआ है। शॉर्ट सर्किट से स्पार्किंग हुई, जिसके परिणामस्वरूप भगतसिंह चौक के ग्रिड ऑपरेटिंग यूनिट में धमाका हुआ और इससे जुड़े पैनल बोर्ड में आग फैल गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित