श्रीगंगानगर , नवम्बर 28 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को देर रात टांटिया यूनिवर्सिटी में पशु चिकित्सा की अंतिम वर्ष की छात्रा ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पूजा टांटिया (23) यूनिवर्सिटी में पशु चिकित्सा की अंतिम वर्ष छात्रा थी और वह हनुमानगढ़ मार्ग पर रिद्धि सिद्धि कॉलोनी (प्रथम) में एक फ्लैट में अकेले रह रही थी। उसने कल रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके फांसी लगाये जाने की जानकारी मिली तो आस पास के अन्य छात्र उसके फ्लैट पहुंचे और उन्होंने पूजा को फंदे से उतारकर तुरंत टांटिया समूह के ही जन सेवा अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को इस घटना की सूचना रात करीब डेढ़ बजे बजे मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव जिला अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया। थाना प्रभारी सुभाषचंद्र ढील ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पूजा अपनी पारिवारिक स्थिति से मानसिक रूप से बेहद परेशान थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित