श्रीगंगानगर , नवम्बर 26 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने तीन अलग क्षेत्रों में तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनसे अवैध हथियार बरामद किये हैं।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने जस्सासिंह मार्ग पर किंग्स वसुधा कॉलोनी के पास राकेश उर्फ रॉकी नेहरा (26) को गिरफ्तार करके उससे .32 बोर का एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किये। दूसरे मामले में पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अमित नायक (22) को गिरफ्तार करके उससे एक मैगजीन बरामद की, जिसमें 7.65 एमएम के दो कारतूस थे।
तीसरी कार्रवाई श्रीविजयनगर थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने हरिपुरा रोड पर श्मशान घाट के पास भूपेंद्र यादव (32) से .32 बोर का एक पिस्तौल और 7.65 एमएम के दो जीवित कारतूस बरामद किये।
पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बताया कि राकेश उर्फ रॉकी की गिरफ्तारी का संबंध पंजाब के लुधियाना में पिछले हफ्ते हुए पुलिस मुठभेड़ से है। रॉकीने कबूल किया कि उसका संपर्क अजमेर जेल में बंद कुख्यात सरगना सचिन थापन, अमेरिका में छिपे जग्गा पहलवान, जस्सी चौधरी उर्फ गुरतेजसिंह और हरियाणा के काला से लगातार बना रहता है। इनके निर्देश पर वह वारदातें करने या हथियारों की आपूर्ति करने के लिए लड़के उपलब्ध करवाता है, जिसके बदले उसे एक से दो लाख रुपये मिलते हैं। रॉकी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित