श्रीगंगानगर, सितम्बर 30 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के पदमपुर मार्ग स्थित धन-धन शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा में छह अक्टूबर को बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सेवा समिति द्वारा सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा।
गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बबलू, महासचिव तेजेंद्रपाल सिंह टिम्मा और समाजसेवी अशोक चांडक ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि समारोह में 51 जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं का विवाह उनके धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न होगा। सिख पंथ की कन्याओं का विवाह आनंद कारज के अनुसार और हिंदू परिवारों की बेटियों की शादी वैदिक विधि से होगी।
समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह लाड़ा ने बताया कि समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस दौरान अमृतसर के दरबार साहिब से साहिब ज्ञानी केवलसिंह और हजूरी रागी भाई महादीपसिंह नवदंपतियों को आशीर्वाद देने पधारेंगे।
श्री टिम्मा ने कहा कि यह समारोह सर्वधर्म एकता और भारतीय सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के साथ-साथ स्थानीय लोग कपड़े, बिस्तर, घरेलू उपकरण और बर्तन जैसे सामान दान करके सहयोग कर रहे हैं। टिम्मा ने बताया कि समिति पिछले 20 वर्षों से हर वर्ष सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर रही है और अब तक करीब 1200 जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करवा चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित