श्रीगंगानगर , नवम्बर 26 -- राजस्थान में आम आदमी पार्टी (आप) की श्रीगंगानगर इकाई ने बुधवार को संविधान दिवस के साथ ही अपनी पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।
यह कार्यक्रम पंचायती धर्मशाला में आयोजित किया गया, जहां पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष शंकर मेघवाल की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता एकत्र हुए। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माला अर्पण करके की गयी।
श्री मेघवाल ने अपने संबोधन में बताया कि आज ही के दिन 26 नवम्बर 2012 को संविधान दिवस पर आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई थी। उन्होंने कहा कि यह दिन देश में एक नयी क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है, जहां आम आदमी की आवाज को राजनीति में मजबूती से स्थान मिला। आप ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन और जन-केंद्रित नीतियों पर जोर देकर राजनीतिक परिदृश्य को बदल दिया है। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित